जेवर के किसानों का योगदान अवर्णनीय : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा : जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों का आभार जताया। शुक्रवार को यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण को लेकर विगत कई माह से प्रभावित किसानों के मन में मुआवजा, विस्थापन स्थल व अन्य सुविधाओं को लेकर कुछ शंकाएं उत्पन्न हो रही थी, जिससे बहुतायत में किसान नाराज थे और अपनी जमीनों की सहमति देने से इनकार कर रहे थे, लेकिन दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग 200 से अधिक किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी के 5 कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर मिला तथा लगभग 2 घंटे किसानों की इस वार्ता में किसानों के विस्थापन स्थल व उचित मुआवजा तथा अन्य सुविधाओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया था, तब जाकर किसान सहमत हुए और द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सहमति दिलवाए जाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी कई ग्रामों का दौरा किया और प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे तथा किसानों से बातचीत की और प्रदेश और देश के विकास में अपना सहयोग दिए जाने के लिए किसानों को मनाया।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के उन किसान भाइयों का वह धन्यवाद करते है, जिन्होंने अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए, अपनी जमीनों की सहमति देकर एयरपोर्ट के मार्ग को प्रशस्त किया। यह वही जेवर क्षेत्र है, जहां 02 इंच जमीन के लिए गोलियां चलती थी। आज वह जेवर क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर हो चला है और पूरी दुनिया में आज जेवर की चर्चा हो रही है। यह जेवर और भी आगे जाए तथा देश और दुनिया का एक अतिविकसित क्षेत्र बनकर उभरे, इसी को देखते हुए यहां एमआरओ और द्वितीय चरण के एयरपोर्ट को बनाए जाने हेतु किसानों की वार्ता माननीय मुख्यमंत्री जी से विगत दिनों में हुई, जिसमें अभूतपूर्व मुआवजा वृद्धि के साथ-साथ परिवार के सदस्य के तौर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानों की आवभगत की और जेवर क्षेत्र की तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।”