×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

बातचीतः कोनरवा ने विधायक पंकज सिंह से नौएड़ा की भूमि को फ्री होल्ड मुद्दे पर की चर्चा

नोएडा विधायक के दिल्ली स्थित आवास पर मिलने गए थे, विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई

नोएडा। कनफेडेरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन (कोनरवा) के अध्यक्ष पीएस जैन ने नौएड़ा के विधायक पंकज सिंह से उनके दिल्ली स्थिति आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनसे नोएड़ा की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर बातचीत की।

उन्होंने बातचीत के दौरान नोएड़ा की भूमि को फ्री होल्ड करने के बारे में चर्चा की और इस संबंध में हाई कोर्ट में चल रही जनहित याचिका (पीआईएल) के स्टेट्स की जानकारी दी। जैन ने उन्हें बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण ने कमेटी के अध्ययन के बाद बोर्ड मिटिंग में अनुमोदन होने तथा तत्त्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने शासन को बोर्ड के निर्णय से अवगत करा दिया है। शासन स्तर पर अभी तक अनुमति नही मिली है। इस बारे में उन्हें प्राधिकरण के सभी आरटीआई से प्राप्त प्रपत्र दिए गए तथा पढ़ने के बाद उन्होंने सहमति जताई और कहा की इस बारे में जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

नोएडा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं

उन्होंने वार्ता के दौरान विधायक पंकज सिंह से कहा कि नोएड़ा में 46 वर्षो बाद भी शुद्ध पेय जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने इसके कारण और समाधान से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने इस मुद्दे पर प्राधिकरण से कोनरवा की उपस्थिति में वार्ता करने को कहा।

पांच व 10 साल की योजना

वार्ता में उन्होंने नगरीय सुविधाओ के बारे में 10 वर्षीय व 5 वर्षीय योजना बनाकर कार्य न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया। इस पर उन्होने कहा की ऐसी योजना बनाकर ही शहर का विकास और अच्छा हो सकता है।

वार्ता में यह बात भी आई कि ऐलिवेटेड रोड़ के खराब और कमजोर होने से जो परेशानी है उसे शीघ्र ठीक कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए तथा इस परिस्थीति में ऐलिवेटेड रोड़ पर भारी वाहनो के द्वारा प्रयोग करने पर पुर्नविचार करना चाहिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close