×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

बातचीतः राज्यसभा सदस्य नागर व डीएम से मिले किसानों के प्रतिनिधि, प्राधिकरण की शिकायत की

दोनों को अपनी समस्याओं से कराया अवगत, कहा किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं, पहले प्राधिकरण से जो समझौता हुआ है उसे ही लागू करने की मांग कर रहे हैं

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले किसानों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मिलकर उनसे बातचीत की। किसान प्रतिनिधियों ने उनसे कहा कि किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि प्राधिकरण से जो पहले समझौता हुआ था उसे ही लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं। वे न तो किसानों की मांग पर न तो कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही उनके आंदोलन पर ही।

किसानों ने ये की मांग

अपने महापड़ाव के 29वें दिन किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और सांसद सुरेंद्र नागर से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि किसानों के 10% आबादी प्लाट, सर्किल रेट में लंबे समय से रुके हुए रेट रिवीजन और उसी रुके हुए रेट रिवीजन के कारण किसानों के अत्यधिक कम मुआवजा के बारे में अवगत कराया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी से कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण जानबूझकर किसानों के लंबित अन्य मुद्दों साढ़े 17% प्लाट कोटा, आबादियों के लीज बैंक, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम प्लाट, समझौते के अनुसार भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, एवं अन्य मुद्दों से भी लअवगत कराया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने डीएम से कहा कि हमारी सभी मांगें पुरानी है। कुछ भी नया नहीं है। सभी मुद्दों के संबंध में पहले से समझौते और कानून-नियम बने हुए हैं परंतु ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण जानबूझकर किसानों के मुद्दों की उपेक्षा कर रहा है और समझौतों को लागू नहीं कर रहा है। इसलिए किसानों ने मजबूर होकर आंदोलन का यह कदम उठाया है।

किसान आरपार की लड़ाई के मूड में

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य निशांत रावल ने कहा कि किसान अब आरपार की लड़ाई के मूड में है। धरना (महापड़ाव) तभी उठेगा जब किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे। आज मंगलवार को धरने का नेतृत्व बाबा रतिराम ने किया और संचालन जगबीर नंबरदार ने किया। धरने को कांग्रेस कार्यसमिति के राष्ट्रीय सदस्य अजय चौधरी ने भी संबोधित किया। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार महाराज सिंह प्रधान राजीव नगर राजेश प्रधान संदीप भाटी मोहित भाटी जुनपत तेजपाल प्रधान घोड़ी यतेंद्र मैनेजर मायेचा अजय पाल भाटी रामपुर ने संबोधित किया सैकड़ों महिलाओं ने धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

महिलाओं की बढ़ती ही जा रही संख्या

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हर दिन किसानों, खासकर महिलाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 28 तारीख को ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली होने वाली है। 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम के तहत हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर अपना डेरा जमाएंगे। डेरा तभी उठेगा जब किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सभी स्तर के अधिकारियों को अपने मुद्दों से अवगत करा दिया है। एसडीएम से लेकर चेयरमैन तक सभी किसानों के मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हो चुके हैं। आज हमने डीएम को भी अपने मुद्दों से अवगत करा दिया है। सांसद सुरेंद्र नागर को भी मुद्दों से अवगत करा दिया गया है। अब सरकार या सत्ताधारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि किसानों की तरफ से मुद्दों को अवगत कराने में किसी तरह की ढील बरती गई है। फैसला सरकार और अफसरों को लेना है। कुछ भी नया नहीं है पुराने समझौते कानून और नियमों को लागू करने की मांग किसान कर रहे हैं सरकार द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है।

गांवों में पंचायतें हुईं

आज मंगलवार को ग्राम शयोराजपुर एवं इमलिया में किसान सभा की सदस्यता, कमेटी निर्माण और आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए महापंचायतों का आयोजन किया गया। राजीव नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र 1857 के क्रांतिकारियों का क्षेत्र है। सभी संगठन विपक्षी पार्टियां किसानों के साथ हैं। मुद्दों को हल करने के बाद ही डेरा समाप्त होगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close