जीएल बजाज संस्थान में दीक्षारम्भ समारोह नवदिशा का समापन, बड़े कॉरपोरेट्स ने छात्रों से किया अपने अनुभव साझा
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम विभाग में (बैच 2024-26) के पांच दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह नवदिशा का समापन किया गया। समापन सत्र में मेकमाईट्रिप.कॉम के ग्रुप चीफ एचआरओ युवराज श्रीवास्तव ने भाग लिया।
निदेशक ने किया आगंतुकों का स्वागत
सत्र की शुरुआत में निदेशक सपना राकेश ने युवराज श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। श्रीवास्तव ने सभागार को संबोधित करते हुए भारतीय सेना से लेकर बड़े कॉरपोरेट्स (एशियन पेंट, पेप्सिको) तक की अपनी स्वयं की यात्रा और उसके अनुभव के सकारात्मक दृष्टिकोण को छात्रों के साथ साझा किए। और कहा कि आप सभी जिस शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है सबसे पहले उसे ही अपना लक्ष्य बनाए और किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत होती है। अंत में उन्होंने जीएल बजाज समूह के प्रबंधक और को अधिकारी गणों को आत्मविश्वास रखने, छिपी प्रतिभाओं को खोजने के लिए विश्लेषण और प्रयोग करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें और आयोजन समिति को बधाई दीं।