गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
स्वास्थ्य विभाग की अपील कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करें, बच्चों का टीकाकरण कराएं
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। कोरोना मरीजों के बढ़ते मामले से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं। दोनों ने ही आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 125 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले अगर दो सप्ताह की बात करें तो कोरोना के मरीज का आंकड़ा 606 पहुंच गया है। ये कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े खतरे का संकेत माने जा रहे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग बैठकों का सिलसिला शुरू करने समेत कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों सहित बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को जरूर कोविड वेक्सीननेशन करवाएं जिससे कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को कम किया जा सके। उधर उत्तर प्रदेश के चार जिलों में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें गौतम बुद्ध नगर, चंदौली, मुरादाबाद और गोरखपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।