प्रयागराज में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा,विमान यात्री समेत 12 संक्रमित
पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, पिछले 24 घंटे में विमान यात्रियों समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लगातार दूसरे दिन भी कड़ी सतर्कता के अन्तर्गत संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। जिसके चलते स्वास्थ विभाग ने जांच में तेजी करने का फैसला लिया है।
फेडरल भारत डेस्क:जहां पिछले एक महीने से कोविड अस्पताल एसआरएन खाली था, वहीं शुक्रवार को भर्ती हुए मरीजों की संख्या 12 हो गई है। सीएमओ डॉ. प्रभाकर के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगभग 150 से अधिक विमान यात्रियों की कोविड जांच हुई जिनमें से एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।वहीं जंक्शन से लेकर बस अड्डों तक जांच जारी रही, जिनमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं थे। और वहीं 6 कोरॉना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं।
पिछले कुछ महीनों से आंकड़ों में गिरावट आकर 2 से 3 तक ही रुकी हुई थी, लेकिन पिछले दिनों टारगेट ग्रुप के जांच के दौरान आंकड़ों में उछाल आ रहा है, और संक्रमितों की संख्या बढ़ते क्रम में देखा जा सकता है।
वहीं डॉ प्रभाकर के मुताबिक निजी केंद्रों में जहां 282 लोगों ने कॉरोना का टीका लगवाया है वहीं शुक्रवार को प्रयागराज के 97 केंद्रों में 7457 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिनमें से 6723 लोगों को प्रथम डोज और 734 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया।