कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार -न्याय मंत्री बृजेश पाठक
काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को दिए 5-5 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश : न्याय व विधायी मंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को बार काउंसिल के साथ वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि यदि कोई अधिवक्ता कोरोना महामारी से ग्रसित होता है तो उसे तत्काल जिले स्तर पर भर्ती कराया जायेगा एवं उसके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल व अम्बरीश राय सहित प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख अधिवक्ताओं से कोरोना संक्रमण से हो रही समस्याओं के निवारण पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से शीघ्र ही कोरोना संक्रमण संबंधित समस्याओं से जल्द ही इस गंभीर बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा।
बृजेश पाठक ने देशवासियों से कहा प्रोटोकॉल को करें फॉलो
बृजेश पाठक ने बताया कि 753 मृतक अधिवक्ताओं के परिवार वालों को बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश एवं सरकार के सहयोग से 5-5 लाख रुपये दिए गए। साथ ही 2977 बीमार अधिवक्ताओं को 5,95,40,000/- रुपये बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने दिए। 709 कोरोना की बीमारी के पीड़ित अधिवक्ताओं को 25,000 रुपये बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने दिये। इसी प्रकार कोरोना बीमारी में सहयोग के लिए बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश द्वारा 10,58,18,953 रुपये प्रदेश के सभी जिलों की बार एसोएिसशन को दिए गए। बृजेश पाठक ने देशवासियों से अपील कि सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले और सदैव मास्क सैनेटाइजर का प्रयोग करें और जरुरतमंद लोगों की मदद करें।