Corona New Guidelines : गौतमबुद्धनगर में कोरोना को लेकर ये है तैयारी, जानें न्यू गाइडलाइन
नोएडा : चीन में कोरोना के नए वैरियंट के बाद भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के गंभीर होने के बाद नोएडा प्रशासन भी गंभीर हो गया है। गुरूवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की हिदायत दी है।
नोएडा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि लोगों को सलाह है कि जो लोग विदेश से लौट रहे है, उनके संपर्क में न आये, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि समस्त स्टाफ और डॉक्टर्स को मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए गए है।
यात्रा के दौरान बरतें सावधानी
नोएडा से प्रतिदिन लाखों लोग अलग-अलग राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मोरना डिपो के एआरएम एनपी सिंह बताते हैं कि सवारियों को मास्क लगाना जरूरी होगा. सभी सवारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरियंट फिर से तबाही मचा रहा है. कथित तौर पर भारत में इसके 3 मरीज मिले हैं.