×
CORONAउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट

Corona update : नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के संक्रमित, जानिए किस इलाके में है ज्यादा खतरा

नोएडा : covid-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रण करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया है। हर दिन 100 से ज्यादा एक्टिव मरीज मिल रहे है। शासन ने निर्देश दिए है की मरीजों के टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार ने दिए दिशा-निर्देश

जिला प्रशासन covid-19 के बढ़ते संक्रमित मरीजों को लेकर चिंता में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि टेस्टिंग को बढ़ाया गया है और जिला अस्पताल में अब तक 1148 टेस्ट हो चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है। प्रशासन ने जनता को मास्क अवश्य पहनने और हैंड सैनिटाइजर का इस्तमाल करने के निर्देश दिए है।

एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार

नोएडा में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 40 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी तक लगभग 60 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए चार एल-1 और चार एल-2 स्तर के अस्पताल अलर्ट मोड कर दिया गया है। सेक्टर-39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के तृतीय तल पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड तैयार कर दिया गया है।

इस इलाके में मिल रहे ज्यादा मरीज

रिपोर्ट से पता चला है सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या नोएडा वेस्ट में मिल रही है। इस इलाके में 24 घंटे में लगभग 10 से अधिक मरीज संक्रमित मिले है। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए और Corona से अपना बचाव करे।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close