×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Corona updates : गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में मिले 50 से ज्यादा covid-19 के मामले, लोगों को वैक्सीन का इंतजार

नोएडा : गौतमबुद्धनगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। एक दिन में 50 से अधिक नए मामले सामने आए है। Corona ने एक बार फिर प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं और अभी तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन में रखने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

संक्रमितों को घरों में आइसोलेट करना मुश्किल

नए वैरिएंट को ओमीक्रोन का सबसे खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। ऐसे में संक्रमितों को घरों में आइसोलेट करके रखना प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। इसका कारण यह है कि प्रशासन को अब तक जिले के किस भाग में सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। नोएडा में अप्रैल के छह दिनों में कोरोना के 200 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। विभाग का दावा है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर टेस्टिंग की जा रही है, लेकिन अब तक सिर्फ 5204 मरीजों की ही जांच की गई है। संक्रमण बढ़ने से टीके की डिमांड फिर से बढ़ रही है।

मरीजों की संख्या 240 पहुंची

स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें पता चला है कि एक दिन में 50 लोग संक्रमित मिले है। इनमे से 30 मरीज ठीक हुए हैं पर बाकियों का अभी इलाज चल रहा है । नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 240 पहुंच गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या किस इलाके में है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है।अप्रैल में कोरोना से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close