CORONAcrimeउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान में 32 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है -अधिवक्ता दीपक आनंद मसीह

देश की सर्वोच्च अदालत यानी SC में दायर की गई याचिका

दिल्ली: देश भर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है, लोग इलाज व ऑक्सीजन के आभाव में तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं होते हुए भी लोगों को इन हालातों से गुजरना पड़ रहा है। जिसके चलते कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों और देश की सर्वोच्च अदालत में पहले से ही कोरोना को लेकर कई मामलों पर सुनवाई चल रही है। अब कोरोना पर ही एक नई याचिका दायर की गई है। यह याचिका देश की सर्वोच्च अदालत यानी SC में दायर की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि, देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान में 32 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यह याचिका किसी सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि एक अधिवक्ता की तरफ से दायर की गई है। अधिवक्ता दीपक आनंद मसीह ने याचिका दायर करते हुए कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं।


18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन 
अधिवक्ता ने दायर याचिका में तर्क दिया कि, पश्चिमी देशों में कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई, लेकिन उनकी लागत और कीमत 150-200 रुपए से अधिक नहीं है। वहीं देश में यही वैक्सीन आम लोगों को 600 रुपए तक में मिल रही है। अब जब 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन लगने वाली है तो, कीमत भी बढ़ गई है। एक अनुमान के मुताबिक, अभी 80 करोड़ लोगों को टीके की खुराक लगनी है। ऐसे में टीके का कीमत की हिसाब लगाया जाए तो

#सामने आता है।याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने कहा कि, पीएम मोदी ने नेशनल साइंटिफिक फोर्स तो बना दी लेकिन फरवरी-मार्च में उसकी एक भी बैठक नहीं हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी थे। याचिका में अधिवक्ता दीपक आनंद मसीह ने कोर्ट से अपील की है कि, सरकार को सही नीतियां बनाकर उन पर अमल करने का आदेश दिया जाए। उनका दावा है कि, समस्या संसाधनों से ज्यादा सरकारी नीतियों की रही है। गौरतलब है कि, एक मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और इसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close