×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

जेल में बंद Supertech Group के चेयरमैन आरके अरोड़ा की उल्टी गिनती शुरू, अब बीबी और बेटे पर भी आफत, ईडी ने पेश की 100 पन्नों की चार्ज शीट

नोएडा: सुपरटेक ग्रुप के खिलाफ संकट के बादल गहरा गए है। ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora) के साथ-साथ उनकी पत्नी संगीता अरोड़ा, बेटे मोहित अरोड़ा और भतीजे नीतीश अरोड़ा के साथ-साथ आठ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है। इन सभी ने अलग-अलग कंपनियां बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी की है। परिवर्तन निदेशालय ने ये आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया है।

परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ये दावा किया है कि आरके अरोड़ा ने फ्लैट खरीदने से जो मोटा पैसा कमाया है। उसे अपनी दूसरी कंपनियों में लगा दिया है। आपको बताते हैं कि आरके अरोड़ा ने ईडी के मुताबिक कितना पैसा कौनसी कंपनी में लगाया है।

– 155 करोड़ रुपए एएसपी सरीन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड में लगाए गए।

– 444 करोड़ रुपए सर्व रियल्टीड कंपनी में लगाए गए।

– 40 करोड रुपए पलाश बिल्डिंग सॉल्यूशन कंपनी में लगाए गए।

परिर्वतन निदेशालय की मानें तो इन कंपनियों को किसी और काम के लिए नहीं बल्कि तीनों कंपनियों को सिर्फ पैसे के रोटेशन के लिए बनाया गया था। इसके साथ ही कुछ और भी कंपनियों में हुए लेनदेन को लेकर भी ईडी ने सवाल उठाए है, जिस पर अभी जांच जारी है।

सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा फिलहाल जेल में बंद है। वह 27 जून को जेल गया था, जिसकी अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है। ईडी ने आरके अरोड़ा को 164 करोड़ रुपए का ठगी का दोषी माना है। ईडी ने जो आरके अरोड़ा के खिलाफ 100 पन्नों का पुलिंदा बनाया है, उसमे कई बेहद गंभीर आरोप अरोड़ा पर लगाए हैं । आरके अरोड़ा ने अपनी आठ सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर काफी घर खरीददारों को लूट कर बड़ा पैसा हड़पा है।
परिवर्तन निदेशालय ने आरके अरोड़ा के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की है। इसको दिल्ली के विशेष न्यायाधीश देवेंद्र कुमार की कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी ने कोर्ट से अपील की है कि आरके अरोड़ा के खिलाफ एक्शन लेने के लिए ठोस सबूत उसके पास मौजूद है। ईडी के उस चिट्ठे में सुपरटेक बिल्डर के 8 साथियों के नाम और भी शामिल है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close