×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अदालत को भी धोखाः फर्जी आधार कार्ड से कर थे जमानत, कड़ी जांच में फर्जीवाड़े का हो गया खुलासा

पुलिस ने दो लोगों को दबोचा, दूसरे के आधार कार्ड पर खुद का चिपकवाकर तैयार करा लिया था फर्जी आधार कार्ड

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना थाना फेस-1 की ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर अदालत से जमानत कराने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दूसरे के आधार कार्ड पर बलजीत नामक व्यक्ति का फोटो चिपका कर यह फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे। बलजीत ही जमानत लेने आया था।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

थाना फेस-1 की पुलिस ने आज रविवार को जिन लोगों को फर्जी आधार कार्ड तैयार करने और उसके आधार पर जमानत कराने का प्रयास करने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान बलजीत चौहान (उम्र 36 वर्ष) निवासी शिव मंदिर वाला रास्ता आदर्श स्कूल के पास ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा और वकील अहमद (उम्र 26 वर्ष) निवासी गली नंबर 22 सदरपुर का निवासी है। पुलिस ने इन्हें नोएडा सेक्टर 16 मैट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया। इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रथम नोएडा कोर्ट के हेडकांस्टेबल संजीव शर्मा ने 13 मई को दर्ज कराई थी।

कैसे दिया अदालत को धोखा

आरोपी वकील अहमद की सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा में निशा फोटो स्टूडियो की दुकान है। वह फोटो स्टूडियो की आड़ में दूसरे के आधार कार्ड पर अन्य का नाम चढ़ाकर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर देने का काला धंधा करता है। 12 मई को न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 107/116 में विशाल उर्फ धौला निवासी ग्राम सदरपुर नोएडा ने शपथ पत्र (बंध पत्र) भरवाने के लिए आया था। उसके साथ बतौर जमानती बलजीत भी था। उसने कूच रचित तरीके से तैयार किए गए फर्जी आधार कार्ड, नाम विजय कुमार सिंह निवासी मकान नंबर 870 FIRST FLOOR SECTOR 14 JIVE AYURVEDIC CENTER 14 GURGAON HARYANA पर अपना फोटो चिपकाकर उसकी फोटो कापी अदालत में दाखिल कर दी। आधार कार्ड की गहराई से जांच करने पर वह फर्जी पाया गया।

क्या बताया बलजीत ने

बलजीत ने आधार कार्ड के बारे में बताया कि आधार कार्ड को एडिट कर उसके मित्र वकील मूल निवासी मानिक मऊ चौराहा रायबरेली ने तैयार किया है। बलजीत ने विजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर वकील अहमद से अपना फोटो चिपकवाकर यह फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लेदर का पर्स जिसमें पैन कार्ड, 1 इण्डियन ओवरसीज बैक का Debit Card, ड्राइविंग लाइसेंस (सभी पर बलजीत चौहान लिखा) और 996 रुपये बलजीत सिंह के पास से काला बैग जिसमें Laptop, मोबाइल फोन, लैपटोप चार्जर, मेगा डिवाइस, पैन ड्राइव, आधार कार्ड जिस पर बलजीत चौहान का नाम दर्ज है बरामद हुआ है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close