ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
कोर्ट कमिश्नर नहीं बदले जाएंगे, मस्जिद के अंदर जा सकेंगे
वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। इस फैसले से मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका लगा है।
वाराणसी कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार ज्ञानवापी मस्ज़िद के अंदर सर्वे होगा। कोर्ट के इस फैसले से अब मस्ज़िद के अंदर कोर्ट कमिश्नर के जाने का रास्ता साफ हो गया है।
अदालत ने कोर्ट कमिश्नर के बदले जाने की भी याचिका पर भी अपना फैसला दिया है। फैसले के अनुसार कोर्ट कमिश्नर बदले नहीं जाएंगे। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर को बदलने के लिए याचिका डाली थी। इस फैसले से भी मुस्लिम बड़ा झटका लगा है। फैसले के अनुसार एक और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाएगा। इस फैसले के अनुसार अजय मिश्रा कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे। 17 मई को रिपोर्ट पेश होगी।
56 ( ग ) के आधार पर मुस्लिम पक्षकारों ने कोर्ट कमिश्नर को बदलने की की थी मांग जिसे सिविल जज ने खारिज कर दिया।
61 ( ग) के आधार पर मस्ज़िद के अंदर सर्वे का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था। इस आपत्ति को भी कोर्ट ने खारिज़ कर दिया।