×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

क्रू मेंबर सूरजमान हत्याकांड:  गैंगस्टर का मौसेरा भाई संचित मान गिरफ्तार, अब तक 11 आरोपी पकड़ गए, शूटर की अब भी तलाश

नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा के सेक्टर 104 के  व्यस्त मार्केट में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त गैंगस्टर कपिल मान के मौसरे भाई संजीत मान को गिरफ्तार किया है। हत्या और साजिश में अब तक 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
जेल में रची गई थी साजिश
उल्लेखनीय है कि सेक्टर 104 के मार्केट में इसी वर्ष 19 जून को क्रू मेंबर सूरजमान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की यह साजिश जेल में बैठकर रची गई। पुलिस इस मामले में संजीत मान समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। संजीत मान पुत्र राजेश निवासी ग्राम खेडा खुर्द थाना एनआईए दिल्ली  उम्र 45 वर्ष है। पिछले माह की गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस की टीमें इस हत्याकांड के मुख्य शूटर की तलाश में है।
काजल खत्री की सूचना पर पकड़ा गया संजीत
काजल खत्री पर आरोप था कि उसने 19 जनवरी 2024 को सूरज मान की हत्या की साजिश रची थी। काजल इस हत्या के मामले में वांछित थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। काजल को पिछले माह एक दिन की रिमांड पर नोएडा पुलिस लेकर आई थी। रिमांड के दौरान काजल ने ही कपिल मान के मौसेरे भाई संजीत मान के बारे जानकारी बताई थी। काजल से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संजीत मान को थाना क्षेत्र से दबोच लिया।
लॉरेंस विश्नोई का करीबी है शूटर
संजीत पर आरोप है कि सूरज मान की हत्या के पहले जब कपिल मान दिल्ली रोहिणी कोर्ट आया था तो उस समय उसकी मुलाकात संजीत से हुई थी। कपिल ने संजीत को हत्या करवाने का आदेश दिया था। हत्या कैसे करवानी है, इसकी जानकारी भी संजीत को दी गई थी। उल्लेखनीय है कि कपिल मान और प्रवेश मान के बीच लंबे समय से चली आ रही गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close