क्रिकेटः टी ट्वेंटी में तराई वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत
स्वच्छ भारत, जल संरक्षण का लिया संकल्प, लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी बिभरते की टीम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एनजीओ ट्वेंटी-ट्वेंटी में स्वच्छ भारत, जल संरक्षण के संकल्प के साथ तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच दीपक को घोषित किया गया।
पहली अक्टूबर से शुरु हुई नवरत्न फाउंडेशन एनजीओ टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता जो डुकी क्रिकेट ग्राउंड निकट एक मूर्ति, नोएडा एक्सटेंशन में हो रही है, उसके दूसरे दिन आज रविवार को राष्ट्रपिता गांधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ भारत, जल संरक्षण के संकल्प के साथ हुए रोमांचक मैच में तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने बिभरते संस्था से मैच जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री मारी है।
बिभरते ने टॉस जीता
बिभरते की टीम ने टॉस जीतकर तराई वेलफेयर एसोसिएशन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। तराई वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने 19.4 ओवरों में 154 रन बनाए। इसमे पवन तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों पर 188 के स्ट्राइक रेट से 47 रनों का योगदान दिया एवं राहुल सिंह व्यक्तिगत 31 रनों के साथ पहले विकेट के लिए शानदार 78 रनों की साझेदारी के बदौलत तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
बिभरते लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी
जवाब में उतरी बिभरते संस्था की टीम तराई वेलफेयर एसोसिएशन के बालर दीपक एवं नीरज (3 एवं 2 विकेट) के द्वारा सधी गेंदबाजी व खिलाड़ियों के फील्डिंग के सामने काफी प्रयास के बावजूद लक्ष्य का पीछा न कर सकी और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 142 रन बना पाई। बिभरते के कठिन संघर्ष से मैच में काटें की टक्कर रही। मगर तराई के कड़े क्षेत्ररक्षण, बॉलिंग व विकेट कीपिंग से बिभरते को 14 रन से मैंच गवानी पड़ी।
दीपक बने मैन आफ द मैच
शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तराई के दीपक को दिया गया।