अपराधः मुख्यमंत्री को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला भरतपुर से गिरफ्तार
लखनऊ साइबर सेल राजस्थान से आरोपी सरफराज को दबोचने में कामयाब हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान राज्य के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान सरफराज के रूप में हुई है।
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के यूपी-112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी सरफराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा देने धमकी दी थी। इसकी रिपोर्ट पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई थी।
आठ दिनों में दो बार धमकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आठ दिनों के अंदर दो बार जान से मारने की धमकी दी गई। पहले 2 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद 8 अगस्त को बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी। इसके पहले उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब गोरखपुर की पुलिस ने धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया था।
बैग में मिला था धमकी भरा पत्र
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 13 अगस्त शनिवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के निवासी देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। विभाग तुरंत सक्रिय हुआ। इसका परिणाम हुआ कि बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला आरोपी सरफराज भरतपुर से गिरफ्तार हो गया। आरोपी सरफराज के पिता पेशे से चिकित्सक हैं।