×
crimeअयोध्याअयोध्या मंडलउत्तर प्रदेश

अपराधः भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री के मोबाइल फोन व सोने-चांदी के जेवरात चोरी

अयोध्या में चल रही है फिल्म विवाह-3 की शूटिंग, फिल्म यूनिट सिविल लाइन्स स्थित होटल में रुकी हुई है

अयोध्या। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से तीन मोबाइल फोन और सोने चांदी के जेवरात गायब हो गए हैं। अभिनेत्री के ये सामान चोरी होने की आशंका है। मामले की लिखित शिकायत नगर कोतवाली में की गई है। यह जानकारी होते ही होटल और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इस घटना से आम्रपाली दुबे बेहद डरी हुई हैं।

 

 

फिल्म की चल रही शूटिंग

अयोध्या जिले में फिल्म विवाह-3 की शूटिंग चल रही है। इसी सिलसिले में यहां सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में रुकी फिल्म यूनिट में शामिल अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से तीन कीमती मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात गायब पाए गए हैं।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध युवक

नगर कोतवाली में लिखित शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पुलिस को एक सांवला युवक संदिग्ध दिखा। उसकी शिनाख्त और तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

रसूलाबाद गांव में हो रही शूटिंग

अयोध्या जिले में इस समय भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग चल रही है। शूटिंग रसूलाबाद गांव क्षेत्र में हो रही है। शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट का 60 सदस्यीय दल में शामिल फिल्म के अभिनेता प्रदीप सिंह चिंटू, खलनायक अवधेश मिश्र, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सिविल लाइन स्थित एक होटल में रुके हैं।

बुधवार रात की घटना

फिल्म अभिनेत्री कीमती सामान की चोरी का मामला बुधवार की रात का बताया गया है। बताया गया है कि बुधवार की रात होटल के चौथे तल पर स्थित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से मोबाइल और जेवरात गायब हुए हैं। कहा जाता है कि गलती से डोर लॉक नहीं होने से कमरा खुला रह गया था।

क्या-क्या सामान है गायब

फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि उसके होटल के कमरे से तीन मोबाइल फोन, सोने के कंगन, गले की चेन, छह-सात अंगूठी, रुपये, और चांदी के जेवर गायब हो गए हैं।

बाहरी लोगों को पुलिस ने रोका

पुलिस ने जांच के दौरान चौथे फ्लोर पर बाहरी लोगों को आने-जाने से रोक दिया और हर कोने की तलाशी ली। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में सांवले रंग का एक संदिग्ध युवक दिखा है। पुलिस उसकी शिनाख्त और तलाश की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत मिली है। फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा है। उसकी शिनाख्त और तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई है। जल्दी ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close