अपराध नियंत्रणः नोएडा जोन को मिलीं 32 गाड़ियां, अब पेट्रोलिंग होगी चौकस
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नरेट को उपलब्ध कराए थे वाहन, पुलिस अधिकारियों ने किया टेस्ट
नोएडा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस को अपराध नियंत्रण के उपलब्ध कराई गई गाडियों में से नोएडा जोन को 32 गाडियां आज मंगलवार को दे दी गईं। वाहनों को संबंधित कर्मचारियों को सौंपने के पूर्व अधिकारियों ने इसे चेक किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही कई निर्देश भी दिए।
अधिकारियों ने गाड़ियों को किया चेक
आज 28 जून को आधी रात करीब एक बडे एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी नोएडा-1 रजनीश वर्मा ने सेक्टर 37 में नोएडा जोन को उपलब्ध कराई गई गाडियों को चेक किया। इस दौरान डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अलर्ट रहकर करें पेट्रोलिंग
उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अलर्ट रहकर लगातार पेट्रलिंग करें। इस दौरान फ्लैश लाइट जलती रहनी चाहिए। मूवमेंट के दौरान सायरन बजाते रहें। जिससे फोर्स की Visibility प्रदर्शित होती रहे। डयूटी के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के साथ ही रजिस्टर में अंकित भी करें। यदि संभव हो तो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर उसका विवरण रजिस्टर में अंकित कर दें। रजिस्टर को हमेशा मेनटेन करते रहें।