अपराधः सुरक्षा गार्ड की मौत मामले में एफआईआर दर्ज, दो लोग हुए नामजद
सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसायटी में स्लाइडिंग गेट के गिरने से सुरक्षा गार्ड की मौत का मामला
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। इसमें दो लोग नामजद किए गए हैं।
क्या है मामला
गौरतलब है कि सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसायटी में सोमवार को स्लाइडिंग गेट के अचानक गिर जाने सुरक्षा गार्ड रामहित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दूसरा सुरक्षा गार्ड सचिन घायल हो गया था। उसका भी इलाज अभी जारी है। इसके लिए सोसायटी के निवासी बिल्डर को दोषी ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि स्लाइडिंग गेट की सेटिंग गलत थी। इस ओर बिल्डर का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया था लेकिन बिल्डर ने सोसायटी की अन्य समस्याओं की तरह ही इस पर भी ध्यान नहीं दिया। परिणाम यह हुआ कि स्लाइडिंग गेट अचानक गिर पड़ा जिसकी चपेट में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए जिसमें एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे का अभी इलाज जारी है।
सोसायटी के लोगों और सुरक्षा गार्ड के परिजनों ने हंगामा करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने से रोक दिया था।
बिल्डर ने सुरक्षा गार्ड की मौत पर दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है जबकि परिजनों 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई थी।
किनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
संबंधित थाने की पुलिस ने सिक्का ग्रुप के चेयरमैन गोरिंद्र सिंह और सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।