×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम से हाथापाई में एक ही परिवार तीन पीढियों के पांच लोग गिरफ्तार

टीम डूब क्षेत्र से अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई, वहीं पर की गई हाथापाई व गाली-गलौज, सौ लोगों को तलाश रही पुलिस

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस- 3 नोएडा की पुलिस ने नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने गए प्राधिकरण के अधिकारियों से हाथापाई करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस ने 21 जुलाई को पुलिस और प्राधिकरण की टीम द्वारा संयुक्त रूप से हिन्डन डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जे को हटा रही थी। तभी आरोपियों ने मौके पर  आकर और एक राय होकर हो रही कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ उन्होंने हाथापाई की। गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया।

ये हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि मौके से ही जयवीर यादव, कृष्ण कुमार यादव, विकास यादव, कौशेलेन्द्र यादव, अंकित यादव निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सेक्टर 63 नोएडा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। उनका आपस बाबा, पिता और पुत्र का रिश्ता है।

जेई ने लिखाई रिपोर्ट

अवैध कब्जे को हटाने गए नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम में शामिल अवर अभियंता (जेई) वर्क सर्किल 6 नोएड़ा मुरारीलाल रावत की लिखित तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता (भादसं) धारा 147/148/504/506/332/353/323/447/34 और 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमें उपरोक्त पांच नामजद के गए हैं जबकि एक सौ अज्ञात पंजीकृत शामिल हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close