crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टमुरादाबाद

अपराधः वाहन चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर

मुरादाबाद जिले का निवासी है आरोपी, आखिर कौन है यह, पुलिस ने कहां से किया गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने एक वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि जिसे उसने गिरफ्तार किया है उसकी गैंगस्टर एक्ट तहत पुलिस को तलाश थी।

कौन है आरोपी, कहां से हुआ गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने रविवार को मोहम्मद सबरेज उर्फ मुन्ना मैट्रो निवासी ग्राम शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद को मोरना बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून को मोहम्मद सबरेज उर्फ मुन्ना मैट्रो और उसके साथियों के खिलाफ धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट. के तहत थाना सेक्टर 58 नोएडा में एफआईआर दर्ज हुआ था। सबरेज और उसके साथियों का यह गिरोह दिल्ली, नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहनों को चुराकर बेच देता था। गिरोह का यह प्रमुख धंधा बन गया था। इस गिरोह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 24 कर रहे थे। इस गिरोह के सदस्य मोहम्मद सबरेज उर्फ मुन्ना मैट्रो फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए थाना सेक्टर 24 पुलिस लगातार उसके मकान और मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। सबरेज उर्फ मुन्ना मैट्रो आखिरकार रविवार को मोरना बस स्टैण्ड के पास पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

सबरेज के खिलाफ नोएडा सेक्टर 58 और मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाने में विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों में कई मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close