अपराधः फैक्टरी में चोरी के डेढ़ महीने बाद चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
क्यूरट कंपनी में फरवरी महीने में की थी चोरी, मुखबिर की सूचना पर हुए गिरफ्तार, लाखों के तार बरामद
ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-1 की पुलिस ने क्यूटेक कंपनी से लाखों रुपये मूल्य के तांबे की चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 280 किलोग्राम कापर के तार बरामद किए हैं।
मुखबीर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
थाना इकोटेक-1 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्यूटेक कम्पनी से कॉपर के तार चुराने वाले औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास झाड़ियों के पास किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को सूचना वाले स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास और उनकी निशादेही पर 280 किलोग्राम तार, आई-20 कार (सीजशुदा), चार मोबाइल फोन और साढ़े चार हजार रुपये बरामद किए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने चोरी के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अभिषेक निवासी मीरपुर, थाना अगौता, जिला बुलन्दशहर, दूसरे दुष्यन्त निवासी देवटा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, तीसरा धर्मेन्द्र निवासी लखावटी मिर्जापुर, थाना खुर्जा देहात, जिला बुलन्दशहर और चौथे की पहचान राहुल निवासी दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
क्या है मामला
थाना इकोटेक-1 थाने को सुनील शर्मा निवासी-लखनवाली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर ने 5 फरवरी को लिखित सूचना दी थी कि क्यूटेक कम्पनी के वेयर हाउस से चोरों ने करीब 550 मीटर तार में चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान चोरी में उपरोक्त के नाम सामने आए थे जिन्हें मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।