×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः फैक्टरी में चोरी के डेढ़ महीने बाद चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

क्यूरट कंपनी में फरवरी महीने में की थी चोरी, मुखबिर की सूचना पर हुए गिरफ्तार, लाखों के तार बरामद

ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-1 की पुलिस ने क्यूटेक कंपनी से लाखों रुपये मूल्य के तांबे की चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 280 किलोग्राम कापर के तार बरामद किए हैं।

मुखबीर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

थाना इकोटेक-1 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्यूटेक कम्पनी से कॉपर के तार चुराने वाले औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास झाड़ियों के पास किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को सूचना वाले स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास और उनकी निशादेही पर 280 किलोग्राम तार, आई-20 कार (सीजशुदा), चार मोबाइल फोन और साढ़े चार हजार रुपये बरामद किए हैं।

कौन  हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने चोरी के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अभिषेक निवासी मीरपुर, थाना अगौता, जिला बुलन्दशहर, दूसरे दुष्यन्त निवासी देवटा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, तीसरा धर्मेन्द्र निवासी लखावटी मिर्जापुर, थाना खुर्जा देहात, जिला बुलन्दशहर और चौथे  की पहचान राहुल निवासी दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

क्या है मामला

थाना इकोटेक-1 थाने को सुनील शर्मा निवासी-लखनवाली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर ने 5 फरवरी को लिखित सूचना दी थी कि क्यूटेक कम्पनी के वेयर हाउस से चोरों ने करीब 550 मीटर तार में चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान चोरी में उपरोक्त के नाम सामने आए थे जिन्हें मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close