अपराधः मुठभेड़ में एक घायल, चार अन्य भी गिरफ्तार
लूटपाट के मामले में पुलिस को थी तलाश, चेकिंग के दौरान पुलिस दल पर फायर कर भाग रहे थे
नोएडा। लूटपाट के मामले में पुलिस को जिन कथित बदमाशों की तलाश थी उन्हें पुलिस में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसी के साथ ही उसके चार साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए।
सूचना पर पुलिस हरकत में आई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को थाना सेक्टर-113 पुलिस सेक्टर-112 चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जिन बदमाशों ने 10 जुलाई को शाम के समय सेक्टर-76 महागुण मजा रिया के पास से एक व्यक्ति से कैमरा और बैग मारपीट कर छीन लिया था, वे फेज दो की ओर आने वाले हैं। बदमाशों ने जो कैमरा व बैग छीना था वह करीब तीन लाख रुपये कीमत का था। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि लूट के कैमरे को वे गाजियाबाद बेचने जा रहे है।
रोकने पर नहीं रुके, फायर कर भाग रहे थे
पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि जिन लोगों की तलाश वे दो मोटरसाइकिलों पर पांच लोग सवार हैं। उनके नजदीक आने पर पुलिस ने उन्हें बैरियर के पास रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके और सेक्टर-112 की खाली मैदान की ओर पुलिस दल पर फायरिंग कर भागने लगे।
हड़बड़ाहट में गिर गई मोटरसाइकिल
इस पर पुलिस बल ने उनका पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल हड़बड़ाहट में गिर गई। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने चलाई गोली
पुलिस ने अपनी रक्षा में जवाबी फायर किया तो गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश अंकित उर्फ बिट्टू सिंह निवासी ग्राम चंदन नगला, थाना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस वर्तमान पता ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा को घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में और चार अन्य ऋषि निवासी ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा और विक्रांत जाटव निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा, संदीप भाटी निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा और नीरज गोयल निवासी ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49, नोएडा मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
तलाशी में मिला लूटा हुआ सामान
पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से लूटा हुआ कैमरा, एक अवैध तमंचा एक कारतूस और एक खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
अंकित पहले भी जा चुका है जेल
घायल बदमाश अंकित पूर्व में थाना सेक्टर-24 से अंतर्गत धारा 413 में जेल जा चुका है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी पुलिस कर रही है।