अपराधः पांच साल से फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
वर्ष 2018 से चल रहा था फरार, पुलिस ने घोषित कर रखा है 25 हजार रुपये का इनाम
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दनकौर पुलिस ने वर्ष 2018 से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी कथित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी गैंगेस्टर एक्ट में तलाश थी।
क्या है मामला
थाना दनकौर की पुलिस टीम ने गैगस्टर एक्ट थाना ईकोटेक-1 की पुलिस को वांछित 25 हजार के ईनामी कथित बदमाश राजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर-309, वार्ड नंबर-2, वसेलवा कॉलोनी, भंगीनाडा के पास, थाना ओल्ड फरीदाबाद, हरियाणा को थाना क्षेत्र के नौरंगपुर पेट्रोल पम्प के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र पर आरोप है कि वह अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर डूब क्षेत्र की जमीनों का धोखाधड़ी कर गरीब लोगों को बेचकर मोटी रकम की उगाही करता था। उसके इस काम में उसके गिरोह के लोग भी शामिल थे। इस मामले में थाना ईकोटेक-एक में धारा 420/430/431/432 भा0द0वि0 मुकदमा भी दर्ज है। उसके गिरोह के गैंग के सभी सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुके हैं। इसके बाद गैगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। राजेन्द्र अदालत से जमानत मिलने पर रिहा होने के बाद वर्ष 2018 से ही न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से फरार हो गया था।
गिरफ्तारी पर था 25 हजार का इनाम
राजेंद्र की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।