अपराधः पुलिस ने दस-दस हजार रुपये के इनामी दो गैंगेस्टर एक्ट में वांछित लोगों को दबोचा
धोखे से भोले-भाले लोगों को डूब क्षेत्र की भूमि बेच दिए थे, मुकदमे में नहीं हो रहे थे हाजिर
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 10,000-10,000 रूपये के इनामी गैंगस्टर एक्ट में फरार दो अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने डूब क्षेत्र की जमीन को भोले-भाले लोगों को बेच दिया था।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के चल रहे वाद और
गैंगस्टर अधिनियम वाद में जारी एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) के वांछित, वारण्टी अभियुक्तों सनोज कुमार निवासी घडौली, थाना गाजीपुर, जिला पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली को थाना क्षेत्र के एचआईएमटी कॉलेज के पास से और सोनू डेढा निवासी घडौली, थाना गाजीपुर, जिला पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली को धूममानिकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्त थाना नॉलेज पार्क के मु0अ0सं0-249/2022 धारा 2(b)(I)/3 गैंगस्टर अधि0 में 10-10 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं।
क्या है इनका अपराध
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने डूब क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर भोले-भाले लोगों से साथ धोखाधडी कर बेच दिया है। इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।