×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः रिश्तेदारों ने एक-दूसरे से किया झगड़ा, एक ने पाटी से किया वार, दूसरे की हो गई मौत

रुपये चुराने का शक मरने वाला दूसरे पर करता था, चारपाई की पाटी से किर दिया था वार, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

नोएडा। रुपये चुराने का शक एक रिश्तेदार ने दूसरे पर किया। इस मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे पर चारपाई की पाटी से हमला किया। इसमें एक की जान चली गई। पुलिस ने मरने वाले के भाई की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कौन हैं आपस में झगड़ने वाले

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में शिवम (उम्र लगभग 21 वर्ष) मूल निवासी ग्राम दुरेहा थाना जसू जिला सतना मध्य प्रदेश एवं रोहित उर्फ बल्लू (उम्र 21 वर्ष) मूल निवासी ग्राम रमपुरा थाना देवीनगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश दोनों भंगेल में अलग-अलग रहकर मजदूरी करते थे। दोनों जाटव जाति के हैं। वे आपस में रिश्तेदार थे। काफी दिन पहले किराये पर एक साथ ही रहते थे। शिवम की शादी होने के बाद वह पत्नी के साथ अलग रहने लगा था।

क्या है मामला

शिवम और रोहित उर्फ बल्लू दोनों एक साथ रात में रोहित के घर (मकान मालिक सचिन अवाना के घर) बैठे थे। शिवम के कई दिन पूर्व कुछ रुपये चोरी हो गए थे। वह रुपये चोरी करने का आरोप रोहित उर्फ बल्लू पर लगाता था। इस पर बल्लू ने कहा कि आप सारे दोस्तों में उसकी इज्जत खराब कर रहे हो। इससे उसकी बेइज्जती हो रही है। इसी को लेकर देर रात रोहित के घर में झगड़ा हुआ था। जिसमें रोहित ने शिवम के सिर में पास में रखी चारपाई की पाटी मार दी। इससे शिवम की मौत हो गई। रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवम के भाई राम कुमार की तहरीर पर रोहित उर्फ बल्लू के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close