crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः25 हजार रुपये का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 21 जून 2021 की रात गांव के एक व्यक्ति की हत्या और उसके परिवार पर किया था जानलेवा हमला

ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर की पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशादेही पर हत्या के लिए उपयोग किए कुल्हाडी को बरामद कर लिया है।

कई मामलों में तलाशी थी पुलिस को

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302,307,452,323,506 और 174ए में वांछित आरोपी भूरा उर्फ मुकेश निवासी-गांव साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के मकौडा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशादेही पर हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाडी को गांव साकीपुर के बाहर जंगल से बरामद की है।

क्या था मामला

पुलिस ने बचाया कि आरोपी ने 21 जून 2021 की रात में अपने पिता और भाइयो के साथ मिलकर सोबिन्द्र निवासी गांव साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के पिता महेन्द्र सिंह की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। सोबिंद्र के पिता महेंद्र को बचाने आई मां सीमा, बहन नेहा और भाई तनीष के पर भी धारदार हाथियारों से जाने से मारने की नियत से हमला कर दिया था।

25 हजार रुपये का इनाम था घोषित

हत्या और हत्या के प्रयास के बाद आरोपी अपने पिता और भाइयों के साथ फरार हो गया था। पुलिस तभी से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। आरोपी भूरा उर्फ मुकेश के गिरफ्तार न होने पर उच्चाधिकारियों ने उस गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close