अपराधः लूट की कार को काट दिया था, ठिकाने लगाने के पहले ही बरामद
हथियार के बल पर लूटी थी कार, कौन है आरोपी, कहां से किया गया गिरफ्तार, क्या हुआ उसके पास से बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने पिस्टल के बल पर कार लूटकर भाग जाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है। कटी अवस्था में कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। तौफिक उस समय मौके से भागने में सफल हो गया था।
कौन है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने भादवि की धारा 392/411/120बी/427 के तहत दर्ज कार लूटने के मामला में आरोपी तौफिक को गिरफ्तार किया है। वह सी ब्लाक गली नंबर-1 राजीव नगर मंडोली दिल्ली का निवासी है। उसे कच्ची सडक से पुलिस ने दबोचा। उसके पास से फिलहाल एक चाकू मिला है। पुलिस ने कटी अवस्था में कार को पहले ही बरामद कर लिया था। तौफिक उस समय मौके से भाग गया था।
साथी ने साथ मिलकर की थी वारदात
पकड़ा गया तौफिक ने ही साजिश रचकर अपने साथी रवि आदि को पिस्टल देकर 9/10 अगस्त की रात एक व्यक्ति को पिस्टल से धमकाकर उबेर टैक्सी (स्विफ्ट डिजायर) को एसीई गोल चक्कर से खेडा चौगानपुर के बीच लूटपाट कराई थी।
टैक्सी को काट दिया था
पुलिस ने बताया कि टैक्सी की लूटपाट कराने के बाद तौफिक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार को आधा काट दिया था। इसी अवस्था में लूटी गई कार बरामद की गई थी लेकिन तोफिक मौके से भाग गया था।