अपराधः अलीगढ़ से आकर ग्रेटर नोएडा में चुराये ट्रैक्टर व ट्राली, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
अलीगढ़ ले जा रहे थे ट्रैक्टर व ट्राली, चेकिंग अभियान के दौरान दोनों पकड़ में आए, चोरी किया गया वाहन कर लिया गया बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बिसरख की पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो ट्राली सहित ट्रैक्टर चुराकर अलीगढ़ ले जा रहे थे। पुलिस को उन्हें दबोचने में यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
ट्राली समेत ट्रैक्टर चुराने के आरोप में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जोगिन्दर और सरवन के रूप में हुई है। इनके पास से ट्रैक्टर व ट्राली को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपी गांव रमनगला, थाना दादो, जिला, अलीगढ़ के निवासी हैं। इस मामले में थाना बिसरख पर भादवि की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चिपियाना बुजुर्ग में दुकानों के पास से रात में ट्रैक्टर-ट्राली को चुराकर अपने साथ अलीगढ़ ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान वाहनों की कड़ी जांच की जा रही थी। इसी दौरान दोनों ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ लिए गए।