×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः दो कथित शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद

दिल्ली के करावल नगर से चोरी की गई थी मोटर साइकिल, नोएडा का नंबर लगाकर चल रहे थे

ग्रेटर नोएडा। आसपास के क्षेत्रों में लोगों के लिए सिरदर्द बने कथित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर थाना सूरजपुर की पुलिस ने राहत देने की कोशिश की है। पकड़े गए दोनों के पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर की पुलिस ने शनिवार को दो कथित शातिर चोरों हनी निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष और छत्रपाल निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष को रुपवास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हनी उपरोक्त के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। इसके अलावा दोनों के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटर साइकिल को आरोपियों ने मिलकर करीब डेढ माह पूर्व करावल नगर दिल्ली से चोरी किया था। इस पर पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहे थे। बरामदा मोटर साइकिल चोरी के सम्बंध में थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली ई-पुलिस स्टेशन एम वी थेफ्ट पर मुकदमा पंजीकृत है ।

दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close