अपराधःदो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट के कई सामान बरामद
एनसीआर में लूटपाट की दो दर्जन से अधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
नोएडा।गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने दो कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई सोने की चेन, अवैध हथियार, लूट का आईडी कार्ड और लूटपाट में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
सेक्टर 63 थाने की पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस ने बताया कि बुधवार को को थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने दो कथित लुटेरें सौरभ यादव उर्फ गोली निवासी सेक्टर-12, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर और सौरभ कुमार गुप्ता निवासी साहिल पब्लिक स्कूल के पास, दामोदर बिहार, थाना खोडा, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड सब्जी मंडी चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया था। उनके पास से लूटी गई सोने की तीन चेन, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, लूटा हुआ एक आईडी कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।
शातिर लुटेरे हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरें हैं। वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जगह-जगह से चेन स्नेचिंग कर चुके हैं। इस मामले में जिला गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अपनी मजबूरी बता लूट की चेन बेची
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बरामद तीनों चेन हमने मिलकर गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम और वैशाली क्षेत्र से छीनी थी। पूर्व में लूटी गई दो चेनों को हमने राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बताते हुए 18 हजार और 13 हजार रूपये में बेच दी थी। बेचने से मिले रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था।
मीडिया कर्मी को भी लूटा था
आठ दिन पहले सी ब्लाक, सेक्टर-63 से एक लडकी (मीडियाकर्मी) से एक बैग छीना था जिसमें कुछ कागजात कुछ सफेद धातु की अंगूठी, चार्जर, दवाएं और ये आईडी कार्ड मिले थे आईडी कार्ड मैने अपने पास इसलिए रख लिया क्योकि ऐसा ही मीडिया का कार्ड मैं अपने लिए बनवाना चाहता था। पीड़ित मीडिया कर्मी ने एफआईआर थाना सेक्टर-63 में पहले ही दर्ज करा दी थी।