×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः चुराते ही वाहनों का अलग कर देता था पुर्जा, पुर्जा, एक शातिर चोर गिफ्तार

वाहनों का चेसिस नंबर भी घिस देता था ताकि वह पहचान में नहीं आए, आखिर कौन है यह शातिर चोर

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 की पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहन चुराते ही उसका पुर्जा-पुर्जा अलग कर देता था। वह वाहनों के चेसिस नंबर को घिस देता था जिससे उसकी पहचान नंबर से नहीं हो सके।

कौन है शातिर अपराधी

पुलिस ने जिस व्यक्ति को वाहन चोरी और उनके पुर्जों को अलग-अलग कर बेच देने के आरोप में गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सुमित चौधरी निवासी जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष के रूप से हुई है।

क्या है मामला

आज बृहस्पतिवार को पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल बुधवार को थाना फेस- 2 पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर चेकिंग के दौरान बारात घर के पास एमआईजी सोसाइटी से दो पहिया वाहनों की चोरी के आरोप में सुमित चौधरी को गिरफ्तार किया। उससे पास से और उसकी निशांदेही पर एक बुलेट मोटर साइकिल (इसका चेसिस नंबर घिसा हुआ जो पढने मे नहीं आ रहा है न ही ई चालान ऐप में ही आ रहा है।), मोटर साइकिल सुजुकी, स्कूटर, स्कूटी, इलेक्ट्रानिक होंडा स्कूटर, टीवीएस मोटर साइकिल, एक्टिवा, यामाहा मोटर साइकिल, विभिन्न औजारों सहित टूल बाक्स, विभिन्न तरह की चाबियां, ड्रिल किट, एक लोहा काटने की आरी का ब्लेड, 6 कटर ब्लेड,  हथौडा बरामद हुए हैं। बरामद वाहनों के अधिकांश के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए हैं वे पढ़ने में नहीं आ रहे हैं।

बरात घर को बना लिया था गोदाम

सुमित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये लावारिश मोटर साइकिल और स्कूटर सुपर एमआईजी सोसाइटी के कमपोस्ट से चोरी कर बरात घर में खड़ी करा दी थी। इन्हें उसने इरफान कबाडी और उसके साथी को 30 रुपये किलो में बेच दिया था। आज वे लोग इन मोटर साइकिल और स्कूटर को काट कर ले जाने वाले थे। उसके दो साथी बरात घर से  भाग गए। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close