×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः रात में करता था गार्ड की नौकरी और बगल की कंपनी में कबाड़ी के साथ चोरी

कौन हैं आरोपी, किस कंपनी में चोरी की थी, कहां पकड़े गए, क्या हुआ इनके पास से बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने  दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक व्यक्ति रात में गार्ड की नौकरी करता था और बगल में बंद फैक्टरी में चोरी करता था। वह इस काम में कबाड़ी को भी साथ रखता था। ये काम वे काफी दिनोेंं से अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया हुआ कुछ सामान भी बरामद किया है।

कौन हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नोएडा थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने कम्पनी से लोहे आदि का सामान चोरी करने के आरोप में अजय कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जिला जौनपुर वर्तमान पता साहिल पब्लिक स्कूल के पास सुनार के बराबर वाली गली दीपक विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद और शहनवाज निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जिला हापुड देहात को बी-54-55 के पास सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया है।

पुलिस को क्या बताया आरोपियों ने

पकड़े गए आरोपी अजय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बी-55 सेक्टर 57 नोएडा कम्पनी में रात के गार्ड का ड्यूटी करता है। बराबर वाली बी-54 कम्पनी सेक्टर 57 नोएडा काफी वर्षो से बन्द पडी हुई है।  इसने कबाडी शहनवाज से मिलकर बी-54 कम्पनी से सामान प्रिन्टर रोल  छोटे बडे, मोटर पैनल आदि सामान थोडा-थोडा कर चुरा लेते थे। अब तक वे 25- 30 प्रिन्टर चोरी कर चुके हैं। जो सामान बिकता था उसके रुपये वे दोनों बराबर बांट लेते थे।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर दो प्रिन्टर रोल लोहे के छोटे-बडे, एक स्टेपलाइजर का कवर, दो मशीन कवर, एक मॉनिटर बरामद किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close