×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराधः मुठभेड़ के दौरान हो गया था शातिर अपराधी फरार

कब और कहां हुई थी पुलिस से मुठभेड़, क्या हुआ था उस दौरान, कितने लोग पकड़े गए थे, कितने भाग गए थे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को शातिर अपराधी बताया है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों ने कई आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

कौन है आरोपी, कहां का है रहने वाला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने मंगलवार को पुलिस मुठभेड और स्नैचिग के मुकदमें में फरार चल रहा कथित शातिर अपराधी रोहित पाण्डेय निवासी प्रताप विहार खोड़ा कालोनी गाजियाबाद (उम्र करीब 22 वर्ष) को सेक्टर -60 टी प्वाइंट नोएडा से गिरफ्तार किया है।

क्यों किया गिरफ्तार, क्या हैं आरोप

पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को थाना सेक्टर 24 पर भादवि की धारा 392 के तहत दर्ज एक मुकदमें के सिलसिले में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति स्कूटी से आते दिखे। उन्हें गिझौड़ रेड लाइट पर रोकने का प्रयास किया गया तो वे दोनों चेकिंग के लिए लगाई गई बैरियर को तोड़ते हुए भाग गए। पुलिस ने उनका किया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई इसमें एक कथित बदमाश नानू उर्फ निशान्त शर्मा निवासी मकान नंबर एफ- 55 गली नंबर 4 गीतांजलि बिहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद को गिझौड़ रेड लाइट से 200 मीटर दूर सेक्टर 57 की ओर पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया गया। इसका साथी कथित बदमाश रोहित पाण्डेय मौके से जंगल की ओर भाग गया था। तब वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। इसको मुखबिर की सूचना पर 25 अक्टूबर को सेक्टर 60 टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर सेक्टर 58 और सेक्टर 24 थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close