अपराधः शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, भेजा जेल
आबकारी विभाग ने मारे थे छापे, पांच पेटी और शराब के पव्वे मिले
नोएडा। आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त सघन जांच अभियान में एक महिला शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
कौन है यह महिला
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार 25 जून को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल शंकर सेक्टर 63 बाजिदपुर में छापा मारा। छापे के दौरान एक महिला कल्लो देवी उर्फ तनिशा यादव के घर से पांच पेटियां और एक झोले में 270 पव्वे फ्रेश मोटा ब्रांड का देशी शराब मिला। यह शराब हरियाण राज्य में बिक्री के लिए मान्य है। महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 63 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।