×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रास कन्ट्री सीनियर वर्ग बालक,बालिका प्रतियोगिता का आयोजन

नोएडा: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में क्रास कन्ट्री सीनियर वर्ग बालक,बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपक्रीड़ा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अनीता नागर ने जानकारी देते बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में 120 बालक एवं 80 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, एशियन मेडलिस्ट प्रमोद कुमार एवं यूपी ओलंपिक बाक्सिंग सेक्रेटरी द्वारा किया गया।

आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में चंदन ठाकुर प्रथम, सोमित द्वितीय, अंकुश नायक तृतीय, आफताब चतुर्थ, मनोज पंचम, सनी ने षष्ठ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर बालिक वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, रिया गौतम तृतीय, आराध्या चतुर्थ, तनु नागर पंचम, स्पंदन ने षष्ट स्थान प्राप्त किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों को उप निदेशक खेल लखनऊ मुद्रिका तिवारी, एशियन मेडलिस्ट प्रमोद कुमार एवं यूपी ओलंपिक बाक्सिंग सेक्रेटरी द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जूडो प्रशिक्षक परवेज अली, कुश्ती प्रशिक्षक अनुज चौधरी, बाक्सिंग प्रशिक्षक ज्योति नागर, कम्प्यूटर ऑपरेटर नितिश सक्सेना भी उपस्थित रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close