crimeउत्तर प्रदेशकानपुर देहातकानपुर नगरकानपुर मंडलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

क्रूरताः बच्ची की हैंडराइटिंग खराब थी, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, आंख में लगी गंभीर चोट

बच्ची अस्पताल में भर्ती, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कासना कस्बे का मामला

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने एक मासूम बच्ची को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी आंख फूटने से बच गई लेकिन आंख में गंभीर चोट आई है। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शिक्षिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित बच्ची कक्षा दो की छात्रा है। उसकी हैंडराइटिंग खराब होने पर शिक्षक ने डंडे से उसे बुरी तरह से पीटा। इससे उसकी आंख पर गंभीर चोट आ गई। गनीमत यह रही कि आंख जाने से बच गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

रॉयल वर्ल्ड स्कूल का है मामला

यह पूरा मामला कासना कस्बे में स्थित रॉयल वर्ल्ड स्कूल का है। जहां पर कासना कस्बे की ही रहने वाली शालू दूसरी कक्षा में पढ़ती है। जब वह बुधवार को स्कूल गई तो उसके शिक्षक ने उसका होमवर्क चेक किया। इसमें उसकी हैंडराइटिंग खराब थी। इसके बाद शिक्षक अमित को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडा लेकर छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया।

आंख हो गई थी बंद

मासूम शालू की आंख पर डंडा लगते ही उसकी आंख पूरी तरह बंद हो गई। जब वह अपने घर पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी हालत देखी और इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा को जिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी अध्यापक अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित मूल रूप से कानपुर के रहने वाला है। उसका भाई कक्षा 5 तक का कस्बे में ही स्कूल चलाता है।

क्या कहते हैं कासना थाने के प्रभारी

कसना थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल में एक छात्रा की एक अध्यापक द्वारा पिटाई की गई और एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है छात्रा के पिता की शिकायत के बाद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर  लिया गया है। वहीं छात्रा को जिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close