×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

रजनीगंधा पान मसाला को कुचलना कहीं महंगा न पड़ जाए तेजप्रताप को

डीएस ग्रुप कंपनी प्रबंधन को लेना है निर्णय, अभी विचार नहीं किया है

 

 

नोएडा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा रजनीगंधा पान मसाला और तुलसी तंबाकू को सड़क पर बिखेरकर पैर से कुचलने का मामला बढ़ता जा रहा है। यह मामला भविष्य में कुछ न कुछ गुल खिलाएगा।

तेजप्रताप यादव ने बिहार में गुटखा के खिलाफ मुहिम शुरू की है। वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में पान मसाला और तंबाकू पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। नशा के खिलाफ मुहिम के तहत ही बीते मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में वे अचानक कुर्सी से उठते हैं और रजनीगंधा पान मसाला का डिब्बा जमीन पर बिखेर देते हैं और पैरों से कुचलते हैं। फिर तुलसी तंबाकू के रैपर को फाड़कर जमीन बिखेरकर देते हैं। वायरल वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि ये नशे को बढ़ावा देते हैं। इसका बहिष्कार होना चाहिए। वे यह भी कह रहे हैं कि इसके स्थान पर मीठा पान खाना चाहिए।

उधर गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में स्थति डीएस ग्रुप कंपनी के कारपोरेट कम्युनिकेशन हेड प्रदीप ओली से इस बावत बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में कंपनी प्रबंधन कोई निर्णय लेगा। हम भी निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

मालूम हो कि यहां नोएडा स्थित डीएस ग्रुप कंपनी रजनीगंधा पान मसाला और तुलसी तंबाकू बनाती है। यह दोनों पान मसाला के शौकीन लोगों में काफी पसंद किया जाता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close