संस्कृतिः साईं मंदिर का स्थापना दिवस कल, निकाली जाएगी पालकी यात्रा
साईं मंदिर के पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को दी जानकारी, भजन संध्या भी होगा
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 40 स्थित साईं मंदिर का 27 वां स्थापना दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के मौके पर शहर में पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शाम को साईं संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक प्रदीप आहूजा अपने भजनों से श्रद्धालु श्रोताओं को निहाल करेंगे।
इन्होंने दी जानकारी
साईं मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉं नीरज, गिरीश चंद्र जोशी, बृजलाल गर्ग, अजय मणि त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद मंदिर स्थापना दिवस समारोह दो वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है। पालकी यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। शहर में निकलने वाली पालकी यात्रा के दौरान प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी जारी रहेगा। मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर भी प्रबंध किए गए हैं, चार दर्जन से अधिक मंदिर के कार्यकर्ता एवं गार्ड पालकी यात्रा में मौजूद रहेंगे। पालकी यात्रा के दौरान सुंदर झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कई क्षेत्र में साईं सेवा समिति कार्य कर रही
उन्होंने बताया कि साईं सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं भोजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य किया जाता है जिसका सीधा लाभ गरीब लोगों को मिलता है।