साइबर अपराधः ऑनलाइन ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
फ्रॉड के 49 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन व कागजात बरामद
नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाली महिला सहित तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 49 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन और ऑनलाइन ठगी सम्बन्धित प्रपत्र बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि 30 जून को थाना बिसरख पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ठगी (फ्रॉड) करने वाली आरोपी सहित तीन वांछित आरोपियों आकाश निवासी कोटला फेस-2, नियर मोहल्ला क्लीनिक, थाना रनौला, दिल्ली और अमित निवासी गांव बक्करवाला, थाना मुंडका, दिल्ली और आरती गोस्वामी निवासी एफ 2/34, बुद्धबिहार फेस-1, थाना रिठाला, दिल्ली को थाना क्षेत्र के गोल्डन आई के सामने बने पार्क से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 49 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन और एक बैग में ऑनलाइन फ्रॉड सम्बन्धी प्रपत्र मिले हैं।
आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 49 हजार रुपये निकाल लिया। इस मामले में थाना बिसरख में 29 जून को को मुकदमा धारा 420 भादवि0 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।