×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नहीं थम रहा साइबर अटैक : नोएडा में छह दिन डिजिटल अरेस्ट कर यश बैंक मैनेजर से 52 लाख रूपये ठगे

नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क): नोएडा में साइबर ठगी के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। एके सप्ताह के भीतर ही ठगी का चौथा बड़ा मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने मनी लांड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी देकर बैंक मैनेजर से 52 लाख रूपये की ठगी कर ली। ठगों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल केस में शामिल होने का झांसा देकर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख की रकम ट्रांसफर कराए। इस दौरान छह दिनों तक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट रखा गया। साइबर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
यश बैंक में मैनेजर है पीड़ित
एडीसीपी, साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि साइबर पुलिस को 29 अगस्त को शिकायत दी गई जिसमें सेक्टर 20 में रहने वाले यश बैंक के मैनेजर जयराम शर्मा के पास ट्राई की तरफ से एक कॉल आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके दो नंबर हैं, जिन्हें दो घंटे के अंदर बंद कर दिया जाएगा।। अगर वह अपनी सेवाओं को जारी रखना चाहते हैं तो एक नंबर दबाए। जब उन्होंने एक नंबर दबाया तो उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच से कनेक्ट किया गया।
मनी लांड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी दी
उन्हें बताया गया कि उनके बैंक अकाउंट जेट एयरवेज की मनी लांड्रिंग केस से जुड़े हैं और उनके खाते से 7 करोड़ का गबन किया गया है जिससे वह डर गए फिर ठगों ने उन्हें स्काइप के जरिए कॉल पर लेकर डिजिटल अरेस्ट किया। फिर उन्हें यह भी कहा गया कि वह अपने मोबाइल और स्क्रीन को लगातार उनके साथ कनेक्टिंग में रखें और यह बात किसी को शेयर नहीं करें। उसके बाद पीड़ित की पूरी प्रॉपर्टी की जानकारी देकर यह कहा गया कि वह अपनी जमा पूंजी को इस खाते में जमा कर दे ताकि रिजर्व बैंक आफ इंडिया जमा पूंजी को सत्यापित कर सके। इसके बाद डर कर पीड़ित ने 52 लाख उनके खाते में जमा कर दिए पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया।। इसमें मामला दर्ज किया जा चुका है और जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही जिन खातों में इस रकम को भेजा गया है उन खातों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close