दुष्कर्म और ब्लैकमेल की शिकार महिला की मदद न करने पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी पर गिरी गाज, निलंबित
नोएडा (FBNews) : दुष्कर्म पीड़िता के मामले की सुनवाई न करने पर गौतमुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सख्त कारवाई करते हुए नोएडा साइबर क्राइम प्रभारी विजय गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इस मामले में बाद में सेक्टर 113 थाने में दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपी रवि ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता मूल रूप से बुलंदशहर जिले की रहने वाली है और नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी रवि ठाकुर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे डरा-धमकाया तथा ब्लैकमेल करन लगा। पीड़िता मामले की शिकायत लेकर पहले सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने पहुंची और थाना प्रभारी विजय गौतम को पूरी घटना से अवगत कराया। गौतम पर आरोप है कि उन्होंने उसे सेक्टर 113 थाने यह कहकर भेज दिया कि यह मामला साइबर क्राइम के अंतर्गत नहीं आता है। बाद में वह सेक्टर 113 थाने गई और मामला दर्ज कराया।
जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर की गई कारवाई
यह मामला जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो मामले की जांच की गई, जिसमें दुष्कर्म पीड़िता की मदद नहीं करने का साइबर क्राइम थाना प्रभारी पर आरोप सही पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर, सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप में रवि ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया। वह उसी कंपनी में नौकरी करता है, जिसमें दुष्कर्म पीड़िता काम करती है।