बीस किलोमीटर साइकिल चला और केक काटकर मनाया फादर्स डे
बच्चों के साथ बड़े बूढ़ों ने भी कार्यक्रम में लिया भाग, खूब की लोगों ने मस्ती
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। फादर्स डे के मौक़े पर बच्चों के साथ ही बड़े लोगों ने एक साथ 20 किलोमीटर साइकल चलाकर केक काटकर फादर्स डे मनाया। इस अवसर लोगों ने खूब मस्ती की। रविवार 19 जून को फादर्स डे के उपलक्ष्य में अनुराग साइकिल्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने बच्चों के लिए अपने सभी साइकिल मित्रों के सहयोग से साइकिल राइड का आयोजन किया।
इस अवसर पर 80 बच्चे और बड़ों ने एक मूर्ति चौक से साइकिल की राइड शुरू की। वहां से हनुमान मूर्ति चौक पर पहुंचे जहां पर पहले से ही मौजूद बच्चे और बड़े अपनी साइकिल के साथ इस राइड में शामिल हुए और आगे जाकर एस सिटी चौक पर और बच्चे और बड़े इस यात्रा में जुड़ गए। वहां से सभी ने डी पार्क की ओर से होते हुए इरॉस सम्पूर्णम, फिर हिमालय प्राइड सोसाइटी में स्थित अनुराग साइकिल पर सभी ने अपनी 20 किलोमीटर की यात्रा को पूरा किया।
इस यात्रा में सात वर्ष के बालक से लेकर 70 साल के बुजुर्ग जवान तक वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।
इस यात्रा के सूत्रधार एनईसीसी के एडमिन आनंद विष्ट, रोबिन तिवारी, रितेश मिश्र, श्याम नारायण त्रिपाठी थे। बच्चों का हौसला-आफजाई के लिए 70 वर्षीय आरएस उप्पल थे।
अधिकांश बच्चों के माता-पिता भी साइकिल में बच्चों के साथ थे।
इस साइकिल राइड के मार्शल एनईसीसी के सरबजीत, अंश वोहरा, सिद्दार्थ, प्यारे तिवारी और अब्बास थे।
वहां पर एनईसीसी के शशि, पल्लवी और तनु ने बच्चे और बड़ों के लिए काफी एक्टिविटीज रखी हुई थी। जिसमे न्यूजपेपर और गुब्बारे का खेल शामिल था। इसे बहुत ही मस्ती से भरपूर खेला गया।
बच्चों और बड़ों के सुबह के नाश्ते में अनुराग साइकिल की ओर से पिज़्ज़ा, केक, पेस्ट्री, जूस, कोल्ड ड्रिंक, उपमा और चाय का इंतजाम किया गया था। नाश्ते के बाद बच्चों को छुट्टी के दिन इतनी सुबह राइड में आने के उपलक्ष में अनुराग साइकिल्स की ओर से फादर्स डे के उपलक्ष में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।
आज सभी बच्चे और उनके माता पिता ने खूब मस्ती के साथ राइड, एक्टिविटी और नाश्ते का आनंद लिया और सभी लोग आज बच्चे बने हुए थे। आज की यह राइड यादगार और अपने बचपन को जीने वाली थी।