दबंगईः टोल मांगने पर कर्मियों से मारपीट कर बैरियर तोड़कर भाग गए थे, पुलिस ने तीन को दबोचा
दादरी थाना क्षेत्र के बील टोल प्लाजा के मैनेजर ने दो दिन पहले लिखाई थी रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज की जांच व गाड़ी नंबर को ट्रेस करने के बाद आए पकड़ में
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने टोल के कर्मचारियों से टोल मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और बैरियर को तोड़ने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तीन दिन पहले रात साढ़े दस बजे बील टोल प्लाजा पर घटी थी।
कैसे आए पकड़ में आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 मई की रात करीब साढे दस बजे बील टोल प्लाजा पर एक वाहन में सवार तीन लोग आए। टोल का बैरियर गिराकर टोल कर्मियों ने उनसे टोल मांगा। इसे लेकर वाहन में सवार युवकों ने टोलकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वे बूम बैरियर को हाथ से तोड़कर भाग गए थे। इस मामले में बील टोल के मैनेजर ने 8 मई को थाना दादरी में रिपोर्ट लिखाई थी।
पुलिस ने वाहन को किया ट्रेस
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। वह मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी सहित अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने उस वाहन को ट्रेस कर लिया जिसमें युवक सवार थे। फिर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच, लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेकर मंगलवार ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं आरोपी
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेक नागर निवासी नंगला नैनसुख, थाना दादरी (उम्र करीब 21 वर्ष), मेहुल निवासी कोट, थाना दादरी (उम्र करीब 18 वर्ष) और सोनू भाटी निवासी नंगला नैनसुख, थाना दादरी (उम्र करीब 26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर तीनों को न्यायालय में अगली कार्यवाही क लिए पेश कर दिया।