crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

दबंगईः टोल मांगने पर कर्मियों से मारपीट कर बैरियर तोड़कर भाग गए थे, पुलिस ने तीन को दबोचा

दादरी थाना क्षेत्र के बील टोल प्लाजा के मैनेजर ने दो दिन पहले लिखाई थी रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज की जांच व गाड़ी नंबर को ट्रेस करने के बाद आए पकड़ में

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने टोल के कर्मचारियों से टोल मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और बैरियर को तोड़ने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तीन दिन पहले रात साढ़े दस बजे बील टोल प्लाजा पर घटी थी।

कैसे आए पकड़ में आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 मई की रात करीब साढे दस बजे बील टोल प्लाजा पर एक वाहन में सवार तीन लोग आए। टोल का बैरियर गिराकर टोल कर्मियों ने उनसे टोल मांगा। इसे लेकर वाहन में सवार युवकों ने टोलकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। वे बूम बैरियर को हाथ से तोड़कर भाग गए थे। इस मामले में बील टोल के मैनेजर ने 8 मई को थाना दादरी में रिपोर्ट लिखाई थी।

पुलिस ने वाहन को किया ट्रेस

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। वह मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी सहित अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने उस वाहन को ट्रेस कर लिया जिसमें युवक सवार थे। फिर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच, लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेकर मंगलवार ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेक नागर निवासी नंगला नैनसुख, थाना दादरी (उम्र करीब 21 वर्ष), मेहुल निवासी कोट, थाना दादरी (उम्र करीब 18 वर्ष) और सोनू भाटी निवासी नंगला नैनसुख, थाना दादरी (उम्र करीब 26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर तीनों को न्यायालय में अगली कार्यवाही क लिए पेश कर दिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close