दबंगईः रेहड़ी व दुकानों से अवैध वसूली व रंगदारी मांगते दो दबंग गिरफ्तार
अवैध रूप से वसूले गए सौ-सौ के नोट की सूरत में पांच सौ रुपये हुए बरामद, पुलिस ने भेजा जेल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने दुकानों और रेहड़ी और पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली और रंगदारी मांगते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से अवैध रूप से वसूले गए पांच सौ रुपये भी बरामद हुए हैं। ये सौ-सौ रुपये के पांच नोट हैं।
कौन हैं वसूली करने वाले लोग
पुलिस ने आज सोमवार को जिन दो लोगों को पटरी दुकानदारों, रेहड़ी वालों और अन्य दुकानों से रंगदारी मांगने और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान नेपाल सिंह निवासी ग्राम नगली थाना एक्सप्रेस-वे, नोएडा और दूसरे की सोनू उर्फ अवूजर दुकान नंबर 121, सब्जी मंडी, फेस-2, नोएडा के रूप में हुई है। यह मूल रूप से गड्डा कालोनी, थाना कालिन्दी कुन्ज, नई दिल्ली का निवासी है।
कैसे पकड़े गए
थाना एक्सप्रेस-वे पर कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उनकी दुकानों, रेहड़ी और पटरी दुकान से कुछ लोग जबरन अवैध वसूली और रंगदारी मांगते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया। इसे थाना एक्सप्रेस वे ने गंभीरता से लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज कर शिकायतों की जांच शुरू कर दी। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने बीट पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्र कर गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम नगली के बाजार से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।