13 सभासदों के इस्तीफे के बाद सामने आयीं दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जानिये क्या कहा ?
ग्रेटर नोएडा : दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष गीता पंडित ने 13 सभासदों के इस्तीफा देने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मंगलवार को उन्होंने सभासदों पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया। करप्शन के सवाल पर उन्होंने साफ़ कर दिया कि वह जांच के लिए तैयार हैं।
समिति बनाने की मांग पर हैं विवाद
कार्यों को लेकर सभासदों की एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव है। अध्यक्ष गीता पंडित का आरोप है कि सभी 13 सभासद इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में पास कराकर लागू कराना चाहते है, जबकि नियम के मुताबिक प्रस्ताव बोर्ड बैठक से पास होने के बाद शासन को जायेगा। वहां स्वीकृत होने के बाद ही इसे लागू किया जायेगा।
प्रेशर में लेने के लिए दिया इस्तीफा
चेयरमैन गीता पंडित का कहना है कि सभी सभासद प्रेशर की राजनीति कर रहे है। इसलिए जिलाधिकारी को उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि करप्शन के आरोप निराधार है। वह जांच के लिए तैयार है।