Daniel Balaji Passes Away: तामिल के फेंमस एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से मौत, फिल्म जगत में शोक की लहर
डेनियल बालाजी को चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के कोट्टिवकम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक के कारण तामिल और मलयालम सिनेमा के फेंमस एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया। 48 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को डेनियल बालाजी के शव को पुरसाईवलकम स्थित उनके आवास पर दफनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। परिवार वालो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।
जाने,कहां से करी थी करियर की शुरूआत?
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमल हसन की फिल्म मरुधनायगम से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन के ‘चिट्ठी’ सीरियल मे काम करके उन्होनें लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनाई। साथ ही इसके बाद अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी हैं। डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें Vettaiyadu Vilaiyaadu, Polladhavam और Vada Chennai जैसी मूवीज में बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाना जाता है। साउथ सिनेमा में उन्होंने कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे कई बड़े आभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की है।