ज़बरदस्ती वसूली करने वाले आरोपियों को दनकौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस ने व्यापारीयो से रंगदारी मांगने व् फोन पर धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्विफ्ट कार बरामद की गयी है।
ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को थाना दनकौर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त व्यापारीयो से रंगदारी मांगते थे व् फोन पर धमकियां दिया करते थे। अभियुक्तों की पहचान जोगिन्द्र सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी अपना घर सोसायटी, सोहना रोड, फरीदाबाद, सुमित पुत्र उदयवीर सिंह निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद, अवनीत तिवारी पुत्र उमेश तिवारी निवासी सेक्टर-55, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, फरीदाबाद से की गयी है। अभियुक्तों को दनकौर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पम्प नौरंगपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (एचआर 51 सीडी 4932) बरामद की गई है। दिनांक 26 जनवरी को वादी ने थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी कि उनका लोहे के स्क्रेप का काम है। 25 जनवरी को अभियुक्त जोगिन्द्र सिंह, सुमित व अवनीत तिवारी उनकी माल से लदी गाड़ी को अट्टा गुजरान के पास पेरीफेरल पर रोककर रंगदारी मांगने लगे तथा रंगदारी न देने पर काम ना करने देने की धमकी दी जिसके सम्बन्ध में वादी ने थाना दनकौर पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आगे की में कार्यवाही जुट गयी है।