उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

दया : मुस्लिम समाज के युवाओं ने बीमार गौवंश को गौशाला पंहुचा कर उसकी जान बचाई

ग्रेटर नोएडा। सोमवार सुबह दादरी बड़ा बाजार चौपाल के पास से गौशाला में कॉल आई । कुछ लोगों ने बताया की एक गौवंश की तबियत बहुत ज्यादा खराब है । लोगों ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को कॉल करके बुलाया और गौवंश की तबियत के बारे में जानकारी दी।

पॉलिथीन खाने की वजह से गौवंश हुआ बीमार

नगर पालिका कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि गौवंश ने बड़ी संख्या में पॉलिथीन खाई हुई है इसके चलते तबियत ज्यादा खराब है, हालत गंभीर है, हमारी कोशिश रहेगी कि गौवंश को गौशाला ले जाकर उचित इलाज कराया जाए, उपस्थित लोगों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन एवं गौशाला से जुड़े लोग समय रहते निराश्रित गौवंश को गौशाला ले जाए तो गौवंश की इतनी तबियत खराब न हो।

नगर पालिका कर्मचारी ने जताई चिंता

गौवंश को इलाज के लिए गौशाला ले जाया गया है। गौशाला में गौवंश का इलाज अच्छे से होगा और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा। लोगों ने ऐसे बहुत से गौवंश को लेकर चिंता जताई और कहा की लोग पॉलिथीन का उपयोग लगातार कर रहे है और गाय उन्हें खा रही है। पॉलिथीन खाने से गौवंश की जान भी चली जाती है। हमारी सरकार को पॉलिथीन बेन करने पर एक्शन लेना चाहिए और शहर में पॉलिथीन पूरी तरह से बंद होनी चाहिए।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close